कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पहुंचकर मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक विधानसभा क्षेत्र गरोठ श्री देवीलाल धाकड़ की उपस्थिति में निर्माण कार्य में संलग्न जिलाधिकारियों एवं प्रबंध समिति के सदस्यों की बैठक की मंदिर परिसर में ली गई। बैठक में सर्वप्रथम अश्वनी नवरात्रि में प्रबंध समिति द्वारा आयोजित मेले में आय और व्यय की जानकारी ली गई।
मंदसौर कलेक्टर ने दुधाखेड़ी माताजी मंदिर पहुंचकर मंदिर निर्माण कार्य का निरीक्षण
जिसमें पाया गया कि इस बार आयोजित मेले में 5,23,420/- रु का फायदा प्रबंध समिति को हुआ। उक्त राशि मंदिर कोष में जमा की गई है। साथ ही कलेक्टर द्वारा श्रद्धालुओं के लिए एक नवीन अस्थाई शेड तैयार करने हेतु पीडब्ल्यूडी एवं पीआईयू के अधिकारियों को निर्देशित किया गया एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नवीन सुलभ शौचालय के निर्माण के संबंध में भी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार सत्यम, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, संभागीय परियोजना यंत्री पीआयु मंदसौर, अनुविभागीय अधिकारी गरोठ श्री रविंद्र परमार, तहसीलदार भानपुरा श्री नागेश पँवार, एसडीओ, पीआईयू विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।