मंदसौर न्यूज़: मरीज के परिजनों ने की डॉक्टर के साथ मारपीट, पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की

मंदसौर न्यूज़: मंदसौर जिला अस्पताल में चल रही इलाज के दौरान मरीज के साथ आए परिजन ने कि डॉक्टर के साथ मारपीट| डॉक्टर ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस से की जांच की मांग| पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू की| शहर कोतवाली पुलिस के अनुसार डॉ.अशोक पाटीदार ने आवेदन में बताया कि वह इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे थे| तब एक मरीज सीने में दर्द की शिकायत लेकर आया|

मंदसौर न्यूज़: उसका इलाज करने के लिए उसे इमरजेंसी बोर्ड में भर्ती किया गया इलाज के दौरान मरीज के परिजन मैनपुरी या निवासी महिपाल सिंह व उनके साथ आए अन्य लोगों ने डॉक्टर अशोक पाटीदार पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी|अस्पताल में डॉक्टर और परिजन के बीच यह हंगामा आधे घंटे से भी अधिक देर तक चला| पुलिस ने आवेदन पर कार्यवाही करते हुए महिपाल सिंह के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *