मंदसौर न्यूज़: रावण हुआ मंदसौर से उदास, रावण के प्रतिमा का एक सिर नीचे गिरा, मुख के मरम्मत की मांग की गई

मध्यप्रदेश न्यूज़: रावण को मध्य प्रदेश के मंदसौर स्थित खानपुरा इलाके का दामाद माना जाता है। प्रतिवर्ष दशहरे पर रावण की पूजा कर प्रसादी बांटी जाती है। मंदसौर के खानपुर क्षेत्र में रावण की प्रतिमा भी स्थापित की गई थी, जिसे खानपुरा के लोग दामाद मानते हैं। बताया गया है कि रावण की प्रतिमा का एक सिर नीचे गिर गया है। लोगों का कहना है कि दामाद रावण उदास हो गए हैं।

मध्यप्रदेश न्यूज़: मंदसौर खानपुरा क्षेत्र में स्थित रावण की प्रतिमा देखरेख के अभाव में जर्जर होती जा रही है। इन दिनों दशानन प्रतिमा से हटकर जमीन पर गिर गया है और अन्य सीरवी गिरने की स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। हर वर्ष दशहरे के पर्व पर नामदेव समाज के लोगों द्वारा रावण की पूजा अर्चना की जाती है। समाज की महिलाएं आज भी रावण को दामाद मानते हुए रावण की प्रतिमा के सामने से घुंघट लेकर गुजरती है। नामदेव समाज के लोगों ने रावण के मुख्य की मरम्मत के लिए मांग की है। रावण की प्रतिमा के मुख्य सिर के दोनों और 4-4 सिर है। मुख्य सिर के ऊपर एक गधे का सिर लगाया गया है। बुजुर्गों के अनुसार रावण की बुद्धि भ्रष्ट हो गई थी, इसी अवगुण को दर्शाने के लिए रावण के सिर के ऊपर गधे का सिर लगाया गया है। जल्द ही इंजीनियरों को निर्देशित कर मरम्मत का कार्य पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *