मध्यप्रदेश न्यूज़: मध्यप्रदेश के मंदसौर शहर में नेहरू बस स्टैंड के पास सुबह करीब 4:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई है। सूचना मिलने पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर घटनास्थल पहुंची और लोगों की मदद से युवक के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मध्यप्रदेश न्यूज़: मंदसौर शहर की नेहरु बस स्टैंड के पीछे एक युवक की लाश मिली। जिसे शहर कोतवाली पुलिस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी में पता चला कि मृतक व्यक्ति सरदारलाल पिता बगदू निवासी परासली जिला झालावाड़ का रहने वाला था। पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस द्वारा प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति की हत्या की गई है। मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा। पुलिस आरोपी को ढुढने के प्रयास में लगी हुई है।