मध्यप्रदेश न्यूज़: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में नदी में नहाने गए एक ही परिवार के 3 बच्चे गहरे पानी में डूब गए। जानकारी में बताया गया है कि एक ही परिवार के तीन छोटे बच्चे कंठाली नदी में नहाने गए थे। इस दौरान वह तीनों गहरे पानी में चले गए और अंदर डूब गए। मामले में एक किशोर की मौत हो चुकी है।
मध्यप्रदेश न्यूज़: मामला मंदसौर जिले के बोलिया नगर गांव का है जहां नगर के पास से गुजर रही कंठारी नदी में तीन बच्चे शुभम पिता मुकेश खटीक उम्र 17 वर्ष, रोहित पिता संजय खटीक उम्र 11 वर्ष और लकी पिता जगदीश खटीक उम्र 9 वर्ष नहाने गए थे। तीनों बच्चे तैरना नहीं जानते थे और जब वह नदी में नहाने चले गए तो धीरे-धीरे पानी में आगे बढ़ते गए। इस दौरान वह गहरे पानी में जाने से अचानक डूबने लगे। यह देख किनारे पर नहा रहे ग्रामीण बच्चों को बचाने के लिए नदी में कूद गए। कुछ समय की मेहनत के बाद ग्रामीणों द्वारा तीनों बच्चों को बाहर निकाल लिया गया। नदी की गहराई में जाने के कारण गंभीर हो चुके शुभम पिता मुकेश खटीक उम्र 17 वर्ष को एंबुलेंस की सहायता से गरोठ शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। डॉक्टर ने शुभम को शासकीय अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। खबर सुनने के बाद पूरे नगर में मातम छाया हुआ है। मर्ग कायम कर मामला दर्ज कर लिया गया है।