मध्यप्रदेश रोजगार मेला:- 963 युवाओं को मिले नौकरी के ऑफर, स्वरोजगार के लिए 6.15 करोड़ ऋण बांटे

मध्यप्रदेश न्यूज़:– स्वरोजगार दिवस पर गुरुवार को निषादराज भवन में रोजगार मेले का वर्चुअली मुख्यमंत्री ने शुभारंभ किया। इस मौके पर 12 नियोजक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने 963 युवाओं का विभिन्न पदों पर नियुक्ति का ऑफर दिया। साथ ही स्वरोजगार योजनाओं में 6 करोड़ 15 लाख 73 हजार रुपए के ऋण वितरित किए गए। इस दौरान जिले से कुल 2996 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 1 करोड 55 लाख 75 हजार के ऋण प्रकरण स्वीकृत कर 21 लाख 3 हजार का वितरण किया गया

मध्यप्रदेश न्यूज़: खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा 21 हितग्राहियों को 21.78 लाख के ऋण प्रकरण की स्वीकृति दी। प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार उक्त उद्योग एवं व्यवसायों से 189 लोगों को रोजगार मिलेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, पूर्व विधायक दुर्गालाल विजय, पूर्व जिलाध्यक्ष महावीर सिंह सिसौदिया व अशोक गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा मंच पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन गिर्राज पालीवाल ने किया। जबकि जिला पंचायत सीईओ राजेश शुक्ल ने आगंतुकों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *