मध्यप्रदेश न्यूज़: विदिशा में विवाहिता के अपहरण का मामला सामने आया है। जिसमें पिछले 15 दिनों से विवाहिता घर से गायब है। जिसका परिजनों को 3 दिन पहले अपहरण का पता चला कि विवाहिता का अपहरण हो गया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब मंगलवार को हिंदूवादी संगठनों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर विवाहिता को ढूंढने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
मध्यप्रदेश न्यूज़: विदिशा के करारिया थाना अंतर्गत सतपाडा गांव में रहने वाली एक विवाहिता पिछले 15 दिन से घर से लापता है, परिजनों ने महिला की काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी, इस दौरान 3 दिन पहले परिजनों को मालूम चला कि उसका अपहरण किया गया है और अपहरण के पीछे गांव के ही कुछ लोग शामिल हैं, जिसके बाद से गांव में माहौल गरमा गया है।
मध्यप्रदेश न्यूज़: करारिया थाने में भी इसकी शिकायत की गई। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों के साथ परिजनों ने आज पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला को लिखित ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने 3 दिन के अंदर महिला को ढूंढने और परिजनों के सुपुर्द करने की मांग की है, उन्होंने ऐसा न होने की सूरत में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। वहीं बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों का कहना है कि यह मामला लव जिहाद का है इसमें एक विवाहिता का अपहरण किया गया है।