मध्यप्रदेश न्यूज़: शिवपुरी जिले में मेंटेनेंस के नाम पर लगातार बिजली कटौती विद्युत वितरण कंपनी शिवपुरी की ओर से की जा रही है। मंगलवार को फिर एक बार आवश्यक रखरखाव का कार्य करने के लिए 33 केवी राई और माढ़ा, 11 केवी हॉस्पीटल फीडर 11 केवी भेड़फार्म और बड़ागांव फीडर पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
मध्यप्रदेश न्यूज़: 33 केवी फीडरों के बंद रहने से 27 सितंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपकेंद्र राई और किलावनी से जुड़े समस्त क्षेत्र और उपकेंद्र माढ़ा, अकाझिरी और रन्नौद से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी प्रकार 11 केवी हॉस्पीटल फीडर के बंद रहने से 27 सितम्बर को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक नवाब साहब रोड, कोर्ट रोड, बजरंग कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
मध्यप्रदेश न्यूज़: इसी प्रकार 33 केवी खेरू होटल फीडर के 11 केवी भेड़फार्म एवं बड़ागांव फीडर के बंद रहने पर सुबह 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक राईन मार्केट, होटल ग्रीन व्यू, एसपीएस के पास मास्टर कॉलोनी, खण्डेलवाल फैक्ट्री माधव नगर, गणेश कॉलोनी, आरामशीन के पास, मनियर पार्क के पास से संबंधित क्षेत्र, बडौदी गांव इन्डस्ट्रियल एरिया बड़ौदी एवं बड़ागांव से संबंधित क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। क्षेत्र में की जाने वाली बिजली कटौती की सूचना विद्युत वितरण कंपनी ने जारी की है।