मध्यप्रदेश न्यूज़: बालाघाट के कोतवाली थाना अंतर्गत बस स्टैंड पर बाइक और पिकअप की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। और साथ बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मध्यप्रदेश न्यूज़: कोतवाली थाना अंतर्गत भटेरा देवासी गांव विशाल पिता फतेह सिंह धुर्वे उम्र 21 साल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि सौरभ पिता मोहन सिंह वीके उम्र 16 वर्ष निवासी कुआं ग्राम बुधवा का निवासी था। जो गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक विशाल अपने रिश्तेदार सौरव को मोटरसाइकिल मैं बैठा कर बस स्टैंड आ रहा था, तभी बालाघाट की ओर से जारी एक पिक अप वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ठोकर मार दी जिससे मोटरसाइकिल में सवार विशाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा उसका रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा सॉकर पंचनामा करवाई कर शव परीक्षण कराकर परिवार जनों को सौंप दिया गया है तथा मामले में मर्ग कायम करते हुए विवेचना में लिया है।