मध्यप्रदेश न्यूज़: रीवा जिले में बुधवार की शाम को आकाशीय बिजली ने जमकर कहर ढाया है। पुलिस के मुताबिक रिमझिम बारिश के बीच आधा दर्जन जगहों पर बिजली गिरी है। इस हादसे में घर के सामने खड़ी एक युवती की मौत हो गई। वहीं मऊगंज क्षेत्र के अलग-अलग घटनाओं में 8 लोग घायल हो गए है।
मध्यप्रदेश न्यूज़: सभी प्रभावितों को मऊगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। जबकि मृतका के शव को मर्चुरी में रखवाया है। जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार की सुबह कर परिजनों को लाश सौंप दी जाएगी। फिलहाल मऊगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे के कारणाों की जांच शुरू कर दी है ।
घर के सामने ही मौत
मध्यप्रदेश न्यूज़: बारिश के बीच आसमान से उठी गर्जना के समय मऊगंज थाना अंतर्गत पन्नी पथरिया निवासी सुषमा मिश्रा पुत्री रामाश्रय मिश्रा 20 वर्ष अपने घर के सामने खड़ी थी। तभी बुधवार की शाम 6 बजे अचानक से आकाशीय बिजली गिर गई। तुरंत परिजन उपचार कराने युवती को लेकर मऊगंज अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
ये ग्रामीण आए वज्रपात की चपेट में
मध्यप्रदेश न्यूज़: वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में 8 लोग चपेट में आकर घायल हो गए है। जिसमे सीमा आदिवासी 18 वर्ष मांच मऊगंज, रामनरेश कोल 32 वर्ष बरहटा मऊगंज, सुषमा पटेल 19 वर्ष पटेहरा मऊगंज, प्रीती कुशवाहा 17 वर्ष खजुरहन मऊगंज, सुमित्री साकेत 40 वर्ष पन्नी पथरिया मऊगंज, प्रीतू कोल 13 वर्ष बरहटा मऊगंज, प्रकाश शुक्ला पताई 30 वर्ष मऊगंज, राजमणि कोल 25 वर्ष बरहटा शामिल है।