मध्यप्रदेश न्यूज़: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक युवक की खेत पर बने कुएं में नहाते समय डूबने से मौत होने की खबर सामने आई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। युवक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मध्यप्रदेश न्यूज़: मामला भावगढ़ थाना क्षेत्र के नांदवेल गांव का है जहां होरी हनुमान जी फंटे पर स्थित कुएं में नांदवेल निवासी पवन गायरी नहा रहा था। इस दौरान पवन गायरी उम्र 19 वर्ष कुएं में ही डूब गया। घटना के समय परिजन खेत पर ही काम कर रहे थे। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि जब काफी समय तक पवन नहीं दिखा तो हम उसे देखने निकले। इस दौरान कुए के पास पवन के कपड़े पड़े हुए दिखे और जब हमने कुएं में झांका तो पवन डुबता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई और आसपास के लोगों की मदद से पवन के शव को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिला अस्पताल में पवन को मृत घोषित कर दिया गया और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पवन चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था और उसके दो बहने और एक बड़ा भाई भी है।