मध्यप्रदेश न्यूज़: जिले की पृथ्वीपुर तहसील में तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर चालक और सवारी समेत राधा सागर तालाब में गिर गया। हादसे के वक्त ट्रैक्टर में तीन लोग सवार थे। हालांकि, तीनों तैरकर पानी से बाहर निकल गए और उनकी जान बच गई।
मध्यप्रदेश न्यूज़: पृथ्वीपुर तहसील में मंगलवार सुबह नशे में धुत्त एक ट्रैक्टर चालक दो लोगों समेत राधा सागर तालाब में गिर गया। तेज रफ्तार होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हुआ और कल्टीवेटर समेत तालाब में डूब गया। खुद को बचाने के लिए ट्रैक्टर में सवार तीनों लोगों ने जद्दोजहद की और तालाब से बड़ी मुश्किल से बाहर निकले।
मध्यप्रदेश न्यूज़: सूचना मिलने के बाद SDOP पृथ्वीपुर संतोष पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि ट्रैक्टर चालक नशे में धुत था। इसके बाद पुलिस ने क्रेन मशीन को बुलवाया और ट्रैक्टर को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू करवाई। ट्रैक्टर दया कुशवाहा नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है और ट्रैक्टर के बारे में विस्तृत जानकारी ले रही है।
