मध्यप्रदेश न्यूज़: नेशनल हाइवे 26 ए के हिरनछिपा गांव के पास मवेशियों को बचाने के चक्कर में चावल से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर कर पलट गया। जिससे ट्रक चालक और क्लीनर को मामूली चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक, ट्रक जो चावल से भरकर बीना से खुरई जा रहा था। हिरनछिपा गांव के पास सड़क पर अचानक से मवेशी आ गए। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चालक ने बताया कि वह चावल से भरा ट्रक बीना से खुरई ले जा रहे थे कि अचानक से हिरनछिपा गांव के पास सड़क पर चार मवेशी दौड़कर आ गए। जिससे ट्रक अनियंत्रित हुआ और सड़क से नीचे उतर कर पलट गया। जिससे जगह-जगह चावल की बोरिया बिखर गई।
नेशनल हाईवे पर मवेशियों का डेरा
मध्यप्रदेश न्यूज़: बीना-सागर नेशनल हाईवे 26 ए पर जगह-जगह मवेशियों का डेरा लगा रहता है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती है। सबसे ज्यादा परेशानी हिरनछिपा मोड़, बारधा, कुलवाई, कोहा, निर्तला, खुरई बायपास पर बड़ी संख्या में मवेशी बैठे रहते हैं। जिससे आए दिन हादसे होना आम बात हो गई है।
