मध्यप्रदेश न्यूज़: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक महिला के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक पुलिस को आत्महत्या करने का कोई ठोस कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने महिला के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
मध्यप्रदेश न्यूज़: मामला मंदसौर जिले के सेमली गांव का है जहां अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर नई आबादी थाना क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। जानकारी के अनुसार सेमली गांव में पायल पति मंगल प्रजापत ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला ने यह दूसरी शादी की हुई थी और महिला के एक बच्ची भी है। घटना के समय महिला के परिजन घर पर नहीं थे। जब महिला ने घर पर फांसी लगाई तो उसके परिजन बाहर गए हुए थे। नई आबादी थाना क्षेत्र पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आत्महत्या का कोई कारण सामने नहीं आया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।