मध्यप्रदेश न्यूज़:16 साल की लड़की से बॉयफ्रेंड ने किया दुष्कर्म, फोटो-वीडियो वायरल करने धमकी देकर दोनों बहनों के साथ भी किया रेप

मध्यप्रदेश न्यूज़: मध्यप्रदेश के मुरैना में तीन नाबालिग लड़कियों से रेप का मामला सामने आया है। तीनों आपस में बहनें हैं। पहले एक लड़की के बॉयफ्रेंड ने दुष्कर्म किया। उसकी फोटो-वीडियो बनाए। इन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर मंगलवार को दो नाबालिग चचेरी बहनों से भी दोस्तों से रेप करवाया। यही नहीं, आरोपियों ने दोनों लड़कियों को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश कर दिया। लड़की ने जैसे-तैसे भागकर परिवार वालों को सूचना दी। तीनों लड़कियों ने थाने पहुंचकर पूरी घटना बताई। तीनों लड़कियों की उम्र 15, 16 और 17 साल है। तीनों आपस में चचेरी बहनें हैं।

पहले बॉयफ्रेंड ने किया शोषण

मध्यप्रदेश न्यूज़: सुआलाल का पुरा गांव की रहने वाली तीन चचेरी बहनें संजय कॉलोनी स्थित कोचिंग पर पढ़ने जाती हैं। उनकी दोस्ती गांव के रहने वाले अनूप, भोलू, रवि गुर्जर से हो गई। भोलू गुर्जर नाम का युवक इनमें से एक लड़की का बॉयफ्रेंड बन गया। दो महीने पहले भोलू ने हाईवे स्थित होटल में लड़की के साथ दुष्कर्म किया। साथ ही, उसके फोटो व वीडियो बना लिए। इन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।

इस रेस्टोरेंट में रेप किया गया।

इस रेस्टोरेंट में रेप किया गया।

नाबालिग लड़कियों ने बताई रेप की कहानी

मध्यप्रदेश न्यूज़: 13 सितंबर को तीनों बहनें रोजाना की तरह सुबह 8 बजे घर से कोचिंग के लिए निकली थीं। जैसे ही, तीनों ट्रांसपोर्ट नगर के पास पहुंचीं, वहां गांव का रवि गुर्जर पुत्र मुन्ना गुर्जर मिला। बोला- तुम तीनों मेरे साथ रेस्टोरेंट में चलो, वहां पर अनूप है। अगर नहीं चलीं, तो हम तुम्हारे फोटो डाल देंगे। हम लोग काफी डर गए। रवि गुर्जर बाइक से तीनों को एमएस रोड स्थित सिटी व्यू कैफे रेस्टोरेंट में ले गया। यहां पहले से अनूप गुर्जर मौजूद था। यहां रवि गुर्जर एक बहन को कमरे में ले गया। अनूप गुर्जर भी दूसरी बहन को कमरे में ले गया। मैं बाहर बैठी रही। करीब आधा घंटे बाद पहले रवि गुर्जर बाहर आया, उसके बाद अनूप गुर्जर बाहर आए। दोनों बहनों ने बताया कि दोनों के साथ गलत काम किया गया है। अनूप कोल्ड ड्रिंक की बोतल लाया। उसने दोनों बहनों को पिलाई। मुझसे भी बोला, तो मैंने मना कर दिया। अनूप बोला- तू मेरे दोस्त के साथ चली जा। मैंने मना कर दिया। मैं ऑटो से रेलवे अंडरब्रिज के पास पहुंची। वहां काम कर रहे एक आदमी के मोबाइल से भाई को कॉल किया। उसके बाद मां व चाची आ गई। वे मुझे थाने लेकर आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *