मध्यप्रदेश न्यूज़: मध्यप्रदेश की मंदसौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मंदसौर नई आबादी पुलिस ने पिकअप वाहन से 2 क्विंटल 46 किलो डोडाचूरा बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरा आरोपी फरार चल रहा है।
मध्यप्रदेश न्यूज़: नई आबादी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नई आबादी क्षेत्र के मैनपुरीया फंटे पर पुलिस ने एक पिकअप वाहन को रोकने का प्रयास किया लेकिन ड्राइवर पिकअप बिना रोके तेज गति से आगे भगा ले गया। इसके बाद पुलिस ने शंका के आधार पर पिक अप वाहन का पिछा किया और थोड़े समय में सर्किट हाउस के पास पिकअप वाहन को पकड़ लिया। पुलिस ने पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली तो पिकअप से पुलिस द्वारा 2 क्विंटल 46 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम यूनुस पिता काले खां मंसूरी उम्र 44 वर्ष निवासी बसई थाना सुवासरा बताई। पिकअप वाहन कमांक RJ 01 GC 1869 को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। आरोपी अजय निवासी रामपुरा जिला नीमच फरार चल रहे हैं।