मध्यप्रदेश न्यूज़: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में शहर कोतवाली पुलिस ने 9 साल पहले लापता हुए युवक को ढूंढ निकाला और लापता युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 साल पहले युवक के लापता की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस में युवक को ढूंढ कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
मध्यप्रदेश न्यूज़: मंदसौर शहर कोतवाली थाना पुलिस अमित सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीतामऊ रोड पर स्थित तेली का कुआं निवासी राहुल पिता मोहनलाल 9 साल पहले लापता हो गया था जिसे साइबर सेल की मदद से गुजरात के सूरत में ढूंढ निकाला है। जानकारी से पता चला है कि युवक वहां एक डायमंड कंपनी में काम करता था। वर्ष 2013 में वह लापता हो गया था। इसकी शिकायत परिजनों ने शहर कोतवाली थाना मंदसौर में दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश कर रही थी और साइबर सेल की मदद से लापता युवक को तलाश लिया गया है। लापता युवक को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।