मध्यप्रदेश न्यूज़: मंदसौर जिले में वाहन चोर गिरोह सक्रिय हो गया है और रोजाना अलग अलग क्षेत्रों से बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जिले भर से रोजाना एक बाइक चोरी हो रही है। पुलिस का कहना है कि जिले भर में रोजाना कहीं ना कहीं बाइक चोरी होने की शिकायत सामने आ रही है। पुलिस इन बाइक चोरों की तलाश कर रही है हालांकि अभी तक पुलिस गिरोह को पकड़ने में असफल रही है। पिछले पांच दिनों में छह बाइक-मोपेड चोरी होने का मामला सामने आया है। जबकि पिछले कुछ दिनों में शहर सहित जिले से एक दर्जन से अधिक बाइक चोरी की वारदात हो चुकी है। लेकिन पुलिस सिर्फ एफआईआर तक ही सीमित होकर रह गई है।
मध्यप्रदेश न्यूज़: शहर में रात के अंधेरे में हो या दिन के उजाले में बाइक चोर बेखौफ चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। छह अगस्त को बदमाश पशुपतिनाथ मंदिर परिसर से मोहित पुत्र स्व. लक्ष्मीनारायण सोनी निवासी सिलावट गली जनकूपुरा की बाइक एमपी 14 एमक्यू 3081 चुराकर ले गए थे। 14 अगस्त को अज्ञात बदमाश दलौदा क्षेत्र के ग्राम सेमलिया हीरा निवासी उमेशनाथ शायरनाथ के घर के बाहर से खड़ी बाइक एमपी 14 एनजी 6723 चुराकर ले गए। 16 अगस्त को पिपलियामंडी मुंदडा कालोनी निवासी रवि राजेन्द्र हरजानी के कृषि गोदाम के बाहर से बदमाश स्कूटी एमपी 14 एमयु 9527 चुराकर ले गए। 18 अगस्त को सिकलीगर मोहल्ला पिपलियामंडी निवासी राजेश मदनलाल लोहार के घर के बाहर से बदमाश बाइक आरजे-19 ईएस-7637 चुराकर ले गया।