मंदसौर : सोमवार और मंगलवार को जिलेभर में हुई जोरदार बारिश से जिले के सभी डैम और तालाब पानी से लबालब हो गये है। मंगलवार को दोपहर में बारिश कम होने के बाद धीरे धीरे जल स्त्रोतों में पानी की आवक कम हुई। इसके बाद सभी को थोड़ी राहत मिली और सुबह से दोपहर तक डूबी रही सभी रपट, पुलियाओं से को पानी उतर गया। इसके बाद पुलियाओं से यातायात व्यवस्था शुरू की गई। इधर बारिश बंद होने से शिवना नदी में भी पानी की आवक कम हो गई और शिवना का जलस्तर कम हो गया। कालाभाटा बांध का एक गेट खुला रहने से पशुपतिनाथ मंदिर के समीप की छोटी पुलिया दिनभर जलमग्न रही, पुलिया के ऊपर से पानी बहता रहा। वहीं नदी का पानी उतरने के बाद महादेव घाट के सामने वाले मार्ग की साफ-सफाई की गई।
वर्षा के दौरान मंगलवार को पशुपतिनाथ मंदिर से कोर्ट मार्ग पर स्थित दशपुर महाकेलश्वर व्यायाम शाला की बाउंड्रीवाल टूट गई। गनीमत रही जिस समय बाउण्ड्रीवाल की दिवार गिरी तब मार्ग पर कोई आवाजाही नहीं थी। बुधवार को वर्षा नहीं हुई। जिससे जल स्त्रोतों में जलस्तर कम हो गया है। पशुपतिनाथ मंदिर में मंगलवार की शाम को 6.30 बजे बाद शिवना का पानी गर्भगृह से उतर गया। इसके बाद मंदिर की साफ-सफाई की रात 12 बजे तक चलती रही। शिवना में पानी की आवक कम होते ही कालाभाटा बांध के गेट भी बंद किये गये है। कालाभाटा बांध कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुछ छह गेट 10-10 फीट तक खोले गये थे। रात में पानी की आवक कम होने पर एक गेट बंद किया गया। चार गेट बुधवार सुबह आठ बजे बंद किये गये। इसके बाद एक गेट तीन फीट तक बुधवार को दिनभर खुला रहा, रात आठ बजे तक एक तीन फीट तक खुला हुआ था।