मध्यप्रदेश न्यूज़: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में दो सगे भाइयों की जहरीले जानवर के काटने के कारण मौत हो गई। दोनों को सोते समय एक साथ किसी जहरीले जानवर ने काट लिया जिसके कारण उनके शरीर में जहर फैल गया और मौके पर उनकी मौत हो गई।
मध्यप्रदेश न्यूज़: मामला मंदसौर जिले के कुरावन गांव का है, जहां रात को सोते समय दो सगे भाइयों को किसी जहरीले जानवर ने काट लिया।शरीर में जहर फैलने के कारण दोनों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार की रात कुरावन निवासी पीयूष पिता जगदीश राठौर उम्र 10 वर्ष और उसका छोटा भाई हेमंत राठौड़ उम्र 7 वर्ष अपने माता पिता के साथ सो रहे थे। रात को करीब 1:30 बजे पीयूष ने अपने माता-पिता को किसी जहरीले जानवर द्वारा काटने की सूचना दी। तभी उनके माता-पिता उन्हें गरोठ अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां इलाज के दौरान पीयूष की मौत हो गई। कुछ समय बाद हेमंत ने भी अपनी तबीयत मिलने की बात कही। हेमंत को भी रेफर किया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बीएम ओ डाक्टर बी एल सिसोदिया ने बताया कि दोनों बच्चों की मौत जहरीले जानवर के काटने से हुई है। संभावना जताई जा रही है कि जहरीला जानवर गोयरा था।