मध्यप्रदेश न्यूज़: उज्जैन नागदा रेलवे ट्रैक पर तीन बेटियों और उनके पिता की लाश कटी हुई बरामद होने का मामला सामने आया है। तीनों बेटियों और पिता का शव बुधवार करीब सुबह 11:00 बजे रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए मिले। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर उन्हें एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है जिससे आशंका जताई जा सकती है कि पूरे परिवार ने मिलकर आत्महत्या की होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मध्यप्रदेश न्यूज़: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तलाश करने पर पता चला कि मृतक का पूरा परिवार उज्जैन के गोयला बुजुर्ग गांव का रहने वाला है। मृतकों की पहचान रवि पांचाल उम्र 35 वर्ष, अनामिका उम्र 12 वर्ष, आराध्या उम्र 8 वर्ष और अनुष्का उम्र 7 वर्ष के रूप में हुई है। पूछताछ करने पर जानकारी सामने आई कि रवि अपने घर से बेटियों को स्कूल से लाने के लिए निकला था, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। घटनास्थल पर रवि की बाइक और बेटियों के स्कूल बैग भी बरामद किए गए हैं। घटनास्थल रवि के गांव से करीब 12 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। जीआरपी टीआई आरएस महाजन के अनुसार सुबह घटना की जानकारी मिली थी। घटनास्थल पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिससे घटना को आत्महत्या माना जा रहा है। मालगाड़ी के लोको पायलट इंदु शंकर ने बताया कि ट्रेन के लिए थु सिग्नल था। घटना 9:20 बजे की है। जब गाड़ी घटनास्थल से गुजरी तो ऐसा लगा कि ट्रेन से कुछ टकराया है। जब इमरजेंसी ब्रेक लगाए और देखा तो पटरी पर शव पड़े थे। इसके बाद संबंधित पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है फिलहाल आत्महत्या करने का कोई कारण सामने नहीं आया है।