मध्यप्रदेश न्यूज़: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में दोस्तों के साथ नदी के किनारे नहाने गए एक 20 साल के युवक की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत होने की खबर सामने आई है। बताया गया है कि युवक अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। इस दौरान बहुत गहरे पानी में चला गया और पानी में डूब गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मध्यप्रदेश न्यूज़: मामला जिले के रानीपुरा गांव का है जहां का निवासी अर्श खान उम्र 20 वर्ष अपने दोस्तों के साथ भोजपुरा के पास जामण नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान अर्श खान की पानी की गहराई में जाने से मौत हो गई। पिछले 2 दिनों में यह दो घटना डूबने से मौत होने की हो चुकी है। इससे पहले अहिंसा ग्राम के पास पानी के पोखर में डूबने से 11 साल के छात्र की मौत हो गई थी। दोनों पानी की गहराई तक चले गए थे। लोगों को जब पता चला और जब व्यक्ति को पानी के बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।