लुटेरी दुल्हन के गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार
एक लुटेरी दुल्हन अभी फरार, औरंगाबाद जाएगा पुलिस दल
Mandsaur news पिपलियामंडी पुलिस ने सौदा कर शादी करने और फिर घर के जेवर व नकदी लेकर भागने वाली लुटेरी दुल्हन गैंग का राजफाश किया हैं। साथ ही इस गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है। हालांकि अभी लुटेरी दुल्हन पुलिस की गिरफ्त में नहीं आई हैं। वह 1.50 लाख रुपये और चांदी के जेवर लेकर फरार हुई हैं। अब उसकी खोजबीन करने एक पुलिस दल औरंगाबाद जाएगा।

टी.आइ. नरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि 30 जुलाई को फरियादी पारस पुत्र भंवरलाल राठौर निवासी झोपड़पट्टी पिपलियामंडी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज की थी कि मैरे रिश्तेदार मदनलाल पुत्र जालमसिंह बावरी निवासी पासलोद जिला उज्जैन ने अपने साथियों नाहरसिंह इत्यादि ने 20 जुलाई को ही सोनाली पुत्री गौतम बुनकर निवासी फलंबरी जिला औरंगाबाद (महा.) नाम की महिला के साथ कराई थी। सोनाली 27 जुलाई को शादी में दिए 1.50 लाख रुपये व चांदी का कंदोरा, पैर के पायजेब लेकर घर से भाग गई।
एक भागी तो फिर दूसरे के लिए बात करने पहुंच गए
सोनाली के रुपये लेकर भागने की बात बताने के बजाय पारस ने फिर से मदनलाल से कहा कि मेरे परिचित विष्णु शंभूलाल बावरी की शादी करानी है कोई लड़की बताओ। इस पर 29 जुलाई को मदनलाल बावरी अपने परिचित महावीर रमेशचंद्र, 40 वर्षीय सुनीता कचरु उपरे निवासी आर्वी जिला चंद्रपुर (महा), 35 वर्षीय सीता पीराजी लोडे निवासी बासमथ नगर हिंगोली (महा.), 35 वर्षीय सिद्दार्थ सोमा कोबले निवासी देवाड़ा चंद्रपुर (महा.) को साथ लेकर आए। इनसे भी 1.50 लाख रुपये में सौदा तय हुआ व 11 हजार रुपये शगुन के दे दिए। शादी के लिए 30 जुलाई तय की गई। इन सभी को 29 जुलाई की रात में पड़ोस के घर पर रुकवाया था पर भनक लगने पर रात में ही शगुन के 11 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। टीआइ नरेंद्र यादव ने तत्काल टीम गठित कर आरोपितों मदनलाल बावरी, नाहरसिंह रामसिंह राजपूत निवासी पालसोड़ा थाना इंगोरिया जिला उज्जैन, महावीर, सुनीता उपरे, सीता पत्नीस पीराजी लोडे, सिद्दार्थ सोमा कोबले को कुछ ही देर में आस-पास के क्षेत्रों से गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपित सोनाली गौतम बनकर निवासी फलंबरी औरंगाबाद महाराष्ट्र की तलाश हेतु आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। सोमवार को आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
एसपी ने की पुरस्कृत करने की घोषणा
एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी में भूमिका निभाने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। इस टीम में निरीक्षक नरेंद्र कुमार यादव, उनि राकेश चौधरी, सउनि अर्जुनसिंह परिहार, सउनि मोहनलाल वर्मा, प्रआर राजवीर यादव, प्रआर पूनम कर्णिक, आर वाजिद खान, आर शैतान कछावा, आर देवेंद्रसिंह हाड़ा, आर गजेंद्र सेन, आर अनिल शर्मा, आर अविनाश जैन, आर जितेंद्र मालोदे, महिला आरक्षक दीपा यादव, महिला आरक्षक शिल्पा यादव, महिला आरक्षक दुर्गाकुंवर शामिल हैं।