परनवीन अध्यक्ष पूजा बग्गा सहित कार्यकारिणी ने पदभार ग्रहण किया
मंदसौर : दशपुर इनरव्हील क्लब के नवीन पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। क्लब अध्यक्ष पूजा बग्गा ने अपनी कार्यकारिणी के साथ पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन शशि शुक्ला द्वारा निर्धारित सेवा प्रकल्पों को यशासंभव पूर्ण करने के लिए हम प्रयासरत रहेंगे। इस वर्ष महिला स्वास्थ्य जागरुकता पर विशेष कार्यक्रम किए जाएंगे। साथ ही क्लब बच्चों की शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण जैसे अनेक प्रकल्पों पर भी कार्य करेगा। थीम बेस्ड केक कटिंग सेलिब्रेशन के साथ इस वर्ष की नई थीम, लोगो और गोल्स के बारे में विस्तृत से बताया।

इंदू पंचोली ने इनरव्हील के बारे में जानकारी दी। पूर्व अध्यक्ष प्रज्ञा दोषी एवं पूर्व सचिव शिवानी पोरवाल ने नई अध्यक्ष पूजा बग्गा एवं सचिव मेघा पोरवाल को पिन एक्सचेंज की। सदस्यों को पिनअप कर स्वागत किया गया। तेजल चौरड़िया एवं सोनम मेहता ने विशेष सहयोग किया। क्लब कोषाध्यक्ष डा. सदफ रहमान, आइएसओ अमृता कौर जेठरा, पूर्व अध्यक्ष रचना गर्ग, अनुभा उकावत, शिल्पा मित्तल संचालक दीप्ति जैन, अमिता उकावत, मीना पोरवाल, नेहा संचेती, चेतना भंडारी, प्रीति रत्नावत, खुशबू छाबड़ा, प्रमिला जैन, राखी परवाल, शिखा मंत्री, श्रद्धा जैन, अनिता तलेरा, शिखा गोयल, शिल्पा जैन, डा. निहारिका जैन, डा. श्वेता पांडे, सुरक्षा चौधरी, नेहा पोरवाल, पीनल भूता, अंशु चौरड़िया एवं पायल कोठारी आदि उपस्थित थे। संचालन पूर्व अध्यक्ष शोभिता पोरवाल ने किया। आभार उपाध्यक्ष श्वेता पोरवाल ने माना।