
विवेचना के दौरान नगर के सीसीटीवी कैमरों में आरोपितों की पूरी गैंग दिखी थी। ट्रक चोरी की वारदात में शामिल कुछ आरोपित द्वारा चोरी गए ट्रक के पास कार से रैकी की गई थी। कार की लोकेशन चोरी गए ट्रक के आसपास ही देखी गई थी। ट्रक चोरी के बाद जावरा-नयागांव टोल प्लाजा पर भी संदिग्ध कार दिखाई दी थी, उसी आधार पर जांच की आरोपितों तक पहुंच गई। मामले में पुलिस ने आरोपित 23 वर्षीय सलमान शरीफ खां पठान निवासी किलोना जिला आगर मालवा, अरूण रामचन्द्र सूर्यवंशी निवासी रामपुरा मोहल्ला नलखेड़ा आगर मालवा, रोहित मानसिंह यादव निवासी आमला चौराहा आगर मालवा, 25 वर्षीय दिनेश अशोक हंस निवासी हरिजन मोहल्ला ढोढर जिला रतलाम, समीर मुबारिक खां मंसुरी निवासी पिपलीपुरा जिला आगर मालवा, राहुल नारायणसिंह सौंधिया राजपूत निवासी नागेश्वर उन्हेल जिला झालावाड़, ईश्वरसिंह शंकरसिंह राजपूत बड़ौद जिला आगर मालवा को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से चोरी गया ट्रक एवं 74 क्विंटल गेहूं बरामद की गई है। मामले में धीरपसिंह उर्फ संजु बना पुत्र मानसिंह सौंधिया राजपूत निवासी खेड़ा नारेला जिला आगर मालवा हामुकाम उन्हेल एवं लाखन केशुराम बलाई निवासी हरिजन मोहल्ला ढोढर जिला रतलाम की तलाश की जा रही है।