चोरी गया ट्रक 74 क्विंटल गेहूं सहित बरामद : Mandsaur News

pipliya mandi
पिपलियामंडी ख़बर: पिपलियामंडी से से 74 क्विंटल गेहूं से भरा ट्रक चोरी होने के मामले में पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। मामले में सात आरोपितों को गिरफ्तार कर ट्रक एवं 74 क्विंटल गेहूं बरामद किया है। पिपलियामंडी थाना प्रभारी नरेन्द्रकुमार यादव ने बताया कि ग्राम सनावदा निवासी बाबुलाल कारूलाल प्रजापत ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि उनका 709 मिनी ट्रक एमपी-44 क्षछ-0889 मय पलियामंडी से चोरी हो गया है। इस मामले में पुलिस ने ट्रक व एवं चोरों का पता लगाने के लिए लगातार प्रयास किए। इसके बाद आखिरकार पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
pipliya mandi

विवेचना के दौरान नगर के सीसीटीवी कैमरों में आरोपितों की पूरी गैंग दिखी थी। ट्रक चोरी की वारदात में शामिल कुछ आरोपित द्वारा चोरी गए ट्रक के पास कार से रैकी की गई थी। कार की लोकेशन चोरी गए ट्रक के आसपास ही देखी गई थी। ट्रक चोरी के बाद जावरा-नयागांव टोल प्लाजा पर भी संदिग्ध कार दिखाई दी थी, उसी आधार पर जांच की आरोपितों तक पहुंच गई। मामले में पुलिस ने आरोपित 23 वर्षीय सलमान शरीफ खां पठान निवासी किलोना जिला आगर मालवा, अरूण रामचन्द्र सूर्यवंशी निवासी रामपुरा मोहल्ला नलखेड़ा आगर मालवा, रोहित मानसिंह यादव निवासी आमला चौराहा आगर मालवा, 25 वर्षीय दिनेश अशोक हंस निवासी हरिजन मोहल्ला ढोढर जिला रतलाम, समीर मुबारिक खां मंसुरी निवासी पिपलीपुरा जिला आगर मालवा, राहुल नारायणसिंह सौंधिया राजपूत निवासी नागेश्वर उन्हेल जिला झालावाड़, ईश्वरसिंह शंकरसिंह राजपूत बड़ौद जिला आगर मालवा को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से चोरी गया ट्रक एवं 74 क्विंटल गेहूं बरामद की गई है। मामले में धीरपसिंह उर्फ संजु बना पुत्र मानसिंह सौंधिया राजपूत निवासी खेड़ा नारेला जिला आगर मालवा हामुकाम उन्हेल एवं लाखन केशुराम बलाई निवासी हरिजन मोहल्ला ढोढर जिला रतलाम की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *