मंदसौर क्षेत्र के गांव मिडलाखेड़ा में एक अज्ञात वहान ने निल गाय को टक्कर मर दी जिसकी वजह से निल गाय घायल हो गई ,घायल निल गाय का इलाज मिडलाखेड़ा के ही गो रक्षक ॐ बड़ोदिया को दी यह सुचना मिलते ही ॐ बड़ोदिया अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घायल हुई निल गाय को मदसौर लेकर आये जिसके बाद फारेस्ट टीम के साथ मिलकर निल गाय का इलाज किया गया

और साथ ही निल गाय की वजह से काफी घटनाये भी देखने को मिल रही जिनमे रोड दुर्घटना अहम् है फारेस्ट विभाग द्वारा पहले भी निल गया को पकड़ने का मिशन चलाया था और अब फिर से यह स्थति देखने को मिलने लगी है
मंदसौर क्षेत्र में भी किसानो का काफी नुकसान देखने को होता और किसानो ने निल गाय को पकड़ने के लिए अर्जी भी करि है