
प्रियंका शर्मा ने कलेक्टर को लिखे पत्र में बताया कि 17 जुलाई को मंदसौर में नी परीक्षा केंद्र वात्सल्य स्कूल मंदसौर में स्टाफ द्वारा दोपहर दो बजे सभी परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट वितरित कर दी गई। पर तीन बजे बताया गया कि गलत ओएमआर शीट दे दी गई थी और लगभग 60 मिनट देरी से नई ओएमआर शीट छात्रों को दी गई। परीक्षा केंद्र स्टाफ की लापरवाही से सभी छात्रों का 60 मिनट का नुकसान हो गया। वात्सल्य स्कूल के प्रबंधन ने परीक्षार्थियों से कहा कि जो 60 मिनट का नुकसान आपको हुआ है वह समय आगे बढ़ाकर क्षतिपूर्ति कर दी जाएगी। लेकिन शाम 5ः40 पीएम पर ओएमआर शीट ले ली गई। छात्रों को प्रश्नपत्र हल करने के लिए पूरा समय नहीं दिया गया। स्टाफ की लापरवाही के कारण कई छात्र प्रश्नोत्तर हल नहीं कर सके। परीक्षा केंद्र स्टाफ की लापरवाही के कारण सभी छात्रों की मेहनत पर पानी फिर गया है। क्योंकि अगली परीक्षा के लिए एक वर्ष का इंतजार करना पड़ेगा। इस लापरवाही के कारण भविष्य अंधकारमय हो गया है।