जहरीली शराब रखने वाले को एक वर्ष की सजा – Mandsaur News

Mandsaur News। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसएस जमरा ने जहरीली शराब का परिवहन करने के मामले में आरोपित को एक वर्ष की सजा सुनाई है। साथ ही दो हजार रुपये का जुर्माना किया है। अभियोजन सहायक मीडिया प्रभारी बलराम सोलंकी ने बताया कि 16 जून 21 को उनि मनोज गर्ग ने नेहरू बस स्टैंड के पीछे लक्ष्मण दरवाजे पहुंचे पर दबिश देकर 36 वर्षीय अमर शंकरलाल माली निवासी गुदरी मोहल्ला को पकड़ा। उसके पास से मिली केन में पांच लीटर जहरीली कच्ची शराब मिली। गिरफ्तार करने के बाद कोतवाली में अमर माली के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच उपरांत कोतवाली पुलिस ने अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया। अमर माली को जहरीली शराब का परिवहन करने के मामले में दोषी पाते हुए एक वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। साथ ही दो हजार रुपये का जुर्माना भी किया। अभियोजन का संचालन एडीपीओ संजय वसुनिया ने किया। सहयोग विकृषि तिवारी एवं संजय त्रिवेदी ने किया।

20 वर्षीय युवती ने लगाई फांसी

नीमच। शहर में एक 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि शहर के सिग्मा ट्रैवल्स बंगला नंबर 25 निवासी तस्लीम मुर्तुजा अली ने गुरुवार सुबह अपने ही घर के कमरे में फांसी लगा ली। सुबह स्वजन ने उठकर तस्लीम के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद स्वजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो तस्लीम पंखे से लटकी हुई थी। स्वजन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने मौका पंचनामा बनाकर शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां पीएम के बाद शव स्वजन के सुपूर्द कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम का जांच में लिया है।

One thought on “जहरीली शराब रखने वाले को एक वर्ष की सजा – Mandsaur News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *