गर्रावत गांव के एक युवक की संदिध रूप से हत्या ,
यह घटना मंदसौर जिले के नारायणगढ़ खंड के गर्रावत गांव की है जहा गायरी समाज के एक युवक की संदिग्ध रूप से हत्या कर दी गई जैसे ही घटना की खबर प्रशासन को मिली STF और नारायणगढ़ पुलिस ने एक मामले पर जांच शुरू कर दी

बताया जा रहा है की पहले युवक की करंट लगा क्र हत्या की गई और फिर उसके बाद उसके शव को दूसरे स्थान पर फेक दिया गया और आस पास के लोगो ने जब शव देखा तो पुलिस तथा बाकि लोगो को सूचित किया जिसके बाद धीरे धीरे गायरी समाज के काफी लोग एकत्रित हो गति साथ ही उन्होंने प्रशासन से यह मांग करि है की इस मामले पर ३ दिन के अंदर कोई ठोस करवाई की जाये अन्यथा हम उग आंदोलन करेंगे हलाकि पुलिस ने अपनी करवाई शुरू कर दी है पर अभी किसी का नाम सामने नई आया है