मगरमच्छ को वन विभाग ने रेस्क्यू कर पकड़ा, फिर चंबल नदी में छोड़ा
गरोठ : ग्राम सेमरोल में रविवार रात मगरमच्छ घुस गया, रात में गावं में मगरमच्छ को देख लोग सकते में आ गए, गांव से कुछ दूरी पर बहने वाली चंबल नदी से मगरमच्छ निकलकर आया था, ग्रामवासियों ने वन विभाग को सूचना दी, इसके बाद विभाग की टीम पहुंची और मगरमच्छ को पकड़ा, बाद में चंबल नदी में छोड़ा।
ग्राम सेमरोल में रविवार रात में मगरमच्छ आ गया। करीब सात फीट लंबा मगरमच्छ गांव में घरों के बाहर सड़क तक पहुंच गया। मगरमच्छ को देेख लोग डर गए। वन विभाग को सूचना दी गई। रात लगभग 12.30 बजे गांव सेमरोल में वन विभाग की टीम पहुंची।

वन विभाग अधिकारियों व रेस्क्यू टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर चंबल नदी में सुरक्षित छोड़ा। रेस्क्यू टीम में वनरक्षक मुकेश मालवीय, अर्पित श्रीवास्तव व अन्य शामिल थे। वन विभाग अधिकारी द्वारा बताया कि रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार जलीय जीव मगरमच्छ के रहवासी क्षेत्रों में आने की सूचना पर तत्काल टीम को भेजकर पकड़कर नदी में छोड़ रहे हैं।