Mandsaur news सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक अंतरविभागीय समीक्षा बैठक हुई। इसमें
कलेक्टर गौतमसिंह ने कहा कि पिछले साल
शहर में डेंगू काफी तेजी से फैला था और इस बार अभी से ही उस पर नियंत्रण की कोशिश होना चाहिए। सीएमओ ध्यान रखे कि जिन लोगों के घरों में लापरवाही के कारण अगर डेंगू का लार्वा मिलता है उस पर चालानी कार्यवाही करें। यह अभियान तत्काल प्रारंभ करें। हम सभी की जिम्मेदारी है कि घरों के अंदर डेंगू के लार्वा को उत्पन्ना नहीं होने दें।मलेरिया अधिकारी को कहा कि इस संबंध में लोगों को जागरुक करें। डेंगू से बचाव के अभियान के तहत एनजीओ को शामिल करें। इससे लोगों में अधिक से अधिक जागरुकता उत्पन्ना हो। कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि खाद की स्थिति से अवगत कराएं। खाद की पूरी जानकारी चार्ट पर बना कर तुरंत प्रस्तुत करें। जिले में 95 प्रश बोवनी का कार्य हो चुका है। किसानों को खाद को लेकर कोई समस्या नहीं होना चाहिए। हर घर झंडा अभियान के अंतर्गत एनआरएलएम के नोडल अधिकारी को कहा कि स्वसहायता समूह के माध्यम से झंडा निर्मित कराएं। इसके लिए उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान करें। यह अभियान 11 अगस्त से 17 अगस्त तक चलेगा। जिले में सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत अधिक शिकायतें लंबित हैं। इसके लिए एलडीएम, सीएमओ नगरीय निकाय, कृषि विभाग, श्रम विभाग, एमपीइबी आदि विभाग शिकायतों का समाधान करें। उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत सभी विभाग लक्ष्य पूरा करें। मंडी सचिव मंडी रोड के निर्माण के लिए सभी व्यापारियों की लोनिवि के अधिकारी के साथ बैठक कराएं।
210 टीमे करेंगी 1.37 लाख बच्चों का परीक्षण
कलेक्टर ने दस्तक अभियान का प्रतीकात्मक शुभारंभ किया
मंदसौर : कलेक्टर गौतमसिंह ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ‘दस्तक’ अभियान के संबंध में बैठक में पोस्टर का विमोचन कर शुभारंभ किया गया। जिले में 18 जुलाई से 31 अगस्त तक अभियान चलेगा। कलेक्टर ने कहा कि घर-घर दस्तक के दौरान पांच वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे की बाल्यकाल बीमारियों का परीक्षण करें। जिले में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग की संयुक्त टीमों का निरीक्षण जिला एवं ब्लाक स्तर से सतत किया जाए। स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के समन्वय से जिले में चिन्हित 1 लाख 37 हजार 095 बच्चों का शत प्रतिशत परीक्षण किया जाएगा। इसके लिए दस्तक अभियान की 210 टीम बनाई गई हैं। टीम संयुक्त रुप से घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उचित प्रबंधन कर सेवाएं देगी। अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. केएल राठौर, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सुरेश सोलंकी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश शर्मा, डीएमओ एवं एवीडेम एक्शन डेवलपमेंट पार्टनर उपस्थित थे।