अमृत महोत्सव में सतर्कता डोज के लिए चला पहला अभियान, टीकाकरण केंद्रों पर लगी कतारें
मंदसौर : लोगों को सतर्कता डोज लगाए जाने के लिए बुधवार को जिले में महाअभियान चलाया गया । महाअभियान में जिलेभर के पांचों ब्लाकों में 330 केंद्रो पर सतर्कता डोज लगाए गए । जिला मुख्यालय पर 16 केंद्र बनाए गए थे। कई मोहल्लों में स्वास्थ्य विभाग की टीमे पहुंची और लोगों को सतर्कता डोज लगाए । जिले में दिनभर में 22 हजार से अधिक लोगों को सतर्कता डोज लगाए गए। अब तक के अभियान में एक दिन में सबसे ज्यादा सतर्कता डोज बुधवार को ही लगाए गए।

सतर्कता डोज को लेकर धीरे-धीरे शासन स्तर से तेजी होने के साथ ही अब लोग भी डोज लगवाने में तेजी दिखा रहे है। 18 से 60 वर्ष तक के लोगों को 15 जुलाई से 75 दिन तक निशुल्क सतर्कता डोज लगाए जा रहे है। सतर्कता डोज के लिए बुधवार को पहला महाअभियान आयोजित किया गया। इसके जिलेभर में बनाए गए 330 वैक्सीनेशन केंद्रों पर सुबह से ही डोज लगवाने के लिए लोग पहुंचना प्रारंभ हुए। कई जगह कतारें भी लगी। इसके अलावा आंगनबाड़ी, धर्मशाला व अन्य स्थानों पर भी वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए थे, वहां पर दिनभर लोग पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वैक्सीनेशन महाअभियान में बुधवार को जिले पांचों ब्लाकों में 22 हजार 69 लोगों ने तीसरा यानि सर्तकता डोज लगवाया है। जबकि लक्ष्य 33 हजार 200 डोज लगाने का तय किया गया था। अब दूसरा महाअभियान तीन अगस्त का होगा। इसके बाद हर 14वें दिन महाअभियान आयोजित होगा।
वैक्सीनेशन केंद्रो पर लगी कतारें
बुधवार को आयोजित हुए महाअभियान में जिला मुख्यालय से लेकर जिलेभर में लोगों में सतर्कता डोज लगवाने को लेकर उत्साह रहा । जिला अस्पताल के पीछे स्थित लांड्री एरिया वैक्सीनेशन केंद्र पर डोज लगवाने के लिए लोगों को कतार में लगकर इंतजार करना पड़ा । इसी तरह अनेक केंद्रो पर कतारें लगी रही ।
ब्लाक लक्ष्य सतर्कता डोज
भानपुरा_3500-1997
गरोठ_7900-4142
मल्हारगढ़_6150-4675
मंदसौर _10150-7358
सीतामऊ_5500-3897
लक्ष्य _33200