मंदसौर में २ महीने से कोई भी कोरोना केस नहीं मिला लेकिन आज मंदसौर के दाबडी गांव निवासी १७ वर्षीय युवक की इंदौर में कोरोना से मोत हो गई
मंदसौर तहसील के दाबडी गांव के एक १७ साल के युवक की कोरोना से मोत हो गई उसके युवक को पहले मंदसौर के सिद्दी विनायक हॉस्पिटल में दिखाया गया उसके नूह में चले थे और स्वस्त में को सुधार न होने पर 6 जुलाई को उसे इंदौर रेफेर किया गया परिजन ने उसे इंडेक्स मेडिकल में एडमिट किया सुधार ना होने पर उसे फिर गोकुल दास हॉस्पिटल में एडमिट कराया यह कुछ दिन इलाज चला और साथ ही युवक को पीलिया की बीमारी भी बताई फिर भी सुधार न होने पर उसका कोरोना टेस्ट भी करवाया और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद उसको MRTV hospital में भेज दिया गया और उसका वहा इलाज चला और इलाज के दौरान उसकी मोत हो गई और इंदौर स्वास्थ विभाग के पास इसकी ऑडिट रिपोर्ट भी आ गई है