
Mandsaur । पिपलियामंडी चौपाटी पर बनाए गए नए स्पीड ब्रेकर से दुर्घटनाएं हो रही है। स्पीड ब्रेकर बनाने वालो ने स्पीड ब्रेकर के संकेत लगाए न ही उसपे होने वाला सफ़ेद रंग उन पर दिखाई दे रहा है। और यह रत के समय बहुत ही खतरनाक दुर्घटना का कारण बन रहे है क्योकि रात के वक्त बिना सफ़ेद रंग के ब्रेकर को देख पाना बहुत ही कठिन है मंगलवार रात को मंदसौर से जा रही पिकअप ड्राइवर जब पिपलिया मंडी के यहाँ ब्रेकर नहीं दिखा और जब ब्रेकर के पास पहुंच गया तब ब्रेकर दिखा जिसके बाद ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगाए जिसके कारन गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया गाड़ी कही जाकर टकराती या दुर्घटना ग्रस्त होती ड्राइवर ने अपनी काबिलियत दिखते हुए रोड के साइड में गाड़ी करके गाड़ी पर संतुलन पाया और बड़ी दुर्घटना होने से बचाव किया