कुचड़ौद : ग्राम रातीखेड़ी-कुचड़ौद के बीच मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे मार्ग से गुजर रही बाइक के सामने खेतों से दौड़ते हुए नीलगाय आ गई और बाइक से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक बाइक सहित सड़क पर गिर गए, जिससे दोनों घायल हो गए।

जानकारी अनुसार असावती निवासी शिवलाल भेरूलाल धनगर एवं सुरेश गणेशराम सूर्यवंशी दोनों बाइक एमपी-14 एमके-7788 से अपने गांव असावती से कुचड़ौद होकर मंदसौर तरफ जा रहे थे। शाम करीब 7.30 बजे रातीखेड़ी के समीप से गुजर रहे थे तभी सड़क पर अचानक नीलगाय दौड़ते हुए आई और उनकी बाइक से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। बाइक चालक शिवलाल धनगर को हाथ, चेहरे, सिर एवं कान में चोट लगी। सुरेश सूर्यवंशी को भी हाथ-पैर में चोटे लगी है। हादसे में घायल सुरेश सूर्यवंशी ने बताया हम दोनों असावती से मंदसौर पिकअप वाहन खरीदने के लिए वाहन देखने जा रहे थे। रातीखेड़ी के समीप सड़क मार्ग पर अचानक नीलगाय रोजड़ा आ गया। इस दौरान मंदसौर से आ रहे कुचड़ौद निवासी पंकज शर्मा ने घायलों को उठाया और 100 डायल कर पुलिस को सूचना दी। हादसे के 20 मिनट बाद अफजलपुर पुलिस की डायल 100 पहुंची। प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण परमार एवं प्रधान आरक्षक कमलेश केसरिया ने घायलों को धुंधडका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
क्षेत्र में पहले भी हो चुके हैं हादसे
क्षेत्र में नीलगाय की टक्कर से कई बार हादसे हो चुके हैं। नीलगाय रात में मोटरसाइकिल सवार या चार पहिया वाहन के सामने लाइट देखकर इधर से उधर दौड़ती हैं। इसके कारण कई बार हादसे हो चुके है। तीन माह पहले कुचड़ौद निवासी इकबाल लाल मोहम्मद मंसूरी कार से सीतामऊ से कुचड़ौद आ रहे थे, तभी नकेड़िया सरगसेदरा के बीच अचानक नीलगायों का झुंड सामने आ गया था। जिसमें से एक नीलगाय वाहन के टकरा गई, हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था।
दोनों घायल हो गए।
जानकारी अनुसार असावती निवासी शिवलाल भेरूलाल धनगर एवं सुरेश गणेशराम सूर्यवंशी दोनों बाइक एमपी-14 एमके-7788 से अपने गांव असावती से कुचड़ौद होकर मंदसौर तरफ जा रहे थे। शाम करीब 7.30 बजे रातीखेड़ी के समीप से गुजर रहे थे तभी सड़क पर अचानक नीलगाय दौड़ते हुए आई और उनकी बाइक से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। बाइक चालक शिवलाल धनगर को हाथ, चेहरे, सिर एवं कान में चोट लगी। सुरेश सूर्यवंशी को भी हाथ-पैर में चोटे लगी है। हादसे में घायल सुरेश सूर्यवंशी ने बताया हम दोनों असावती से मंदसौर पिकअप वाहन खरीदने के लिए वाहन देखने जा रहे थे। रातीखेड़ी के समीप सड़क मार्ग पर अचानक नीलगाय रोजड़ा आ गया। इस दौरान मंदसौर से आ रहे कुचड़ौद निवासी पंकज शर्मा ने घायलों को उठाया और 100 डायल कर पुलिस को सूचना दी। हादसे के 20 मिनट बाद अफजलपुर पुलिस की डायल 100 पहुंची। प्रधान आरक्षक प्रेमनारायण परमार एवं प्रधान आरक्षक कमलेश केसरिया ने घायलों को धुंधडका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
क्षेत्र में पहले भी हो चुके हैं हादसे
क्षेत्र में नीलगाय की टक्कर से कई बार हादसे हो चुके हैं। नीलगाय रात में मोटरसाइकिल सवार या चार पहिया वाहन के सामने लाइट देखकर इधर से उधर दौड़ती हैं। इसके कारण कई बार हादसे हो चुके है। तीन माह पहले कुचड़ौद निवासी इकबाल लाल मोहम्मद मंसूरी कार से सीतामऊ से कुचड़ौद आ रहे थे, तभी नकेड़िया सरगसेदरा के बीच अचानक नीलगायों का झुंड सामने आ गया था। जिसमें से एक नीलगाय वाहन के टकरा गई, हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था।