मंदसौर की पहली बारिश ने किया किसानो का नुकसान
मंदसौर में हुई बारिश और बारिश के साथ ही बारिश के पानी में कृषि उपज मंडी में किसानो की लहसुन बहती नजर आई हुआ किसान का नुकसान पहले ही किसान लहसुन के भाव से परेशान थे क्योकि लहसुन का भाव इस बार कुछ खास नहीं मिला और किसान नुकसान में थे और बारिश आई और किसानो की लहसुन को बहा कर ले गई जिससे उनका नुकसान पर नुकसान झेलना पड़ा और साथ ही मंडी में अन्य फसले भी गीली हो गई है

मंदसौर में अछि बारिश हुई और उसके साथ आस पास के क्षेत्र में भी कही कही बारिश देखने को मिली ,आप कमेंट करके जरूर बताये आपके क्षेत्र में बारिश हुई या नहीं