मध्यप्रदेश न्यूज़: भानपुरा के किसान शिवम चेतना ने लगभग 30 मगरमच्छों के बच्चों को दिया जीवनदान किशोर मंदसौर 21 जून 2022 मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील के सादलपुर गांव में किसान शुभम चेतराम पटेल ने अपनी होशियारी और समाज से 30 मगरमच्छों के बच्चों को जीवनदान दिया उन्होंने वन विभाग को सूचित करके सभी बच्चों को चंबल नदी मैं सुरक्षित रूप से छुड़वाया इस संबंध में किसान ने कलेक्टर श्री गौतम सिंह ने को भी सूचना दी इस बात को सुनकर कलेक्टर ने भी किसान का आभार माना कलेक्टर ने कहा कि ऐसे किसानों से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए उन्होंने वन्यजीवों की रक्षा करके बहुत बड़ा अच्छा काम किया है।
खेत पर मिले मगरमच्छ के 30 बच्चे
मध्यप्रदेश न्यूज़: किसान श्री पाटीदार का कहना है मगरमच्छ के 30 बच्चे दिनेश पाटीदार के खेत पर बनी तफरी में यह बच्चे मिले और उसके बाद शुभम पाटीदार ने कहा कि जैसे मुझे यह पता चला तो मैंने अपनी पहली प्राथमिकता पूरी की और कलेक्टर गौतम सिंह को बता कर वन विभाग को सूचना दिलवाई जिसके बाद रेस्क्यू टीम द्वारा सभी बच्चों को सुरक्षित रूप से चंबल नदी में छुड़वाया गया और किसान का यह भी कहना है कि यदि यह बच्चे यहीं पर बड़े होते तो यह बाकी मवेशियों के लिए खतरा हो सकते थे और इसीलिए तुरंत सतर्कता पढ़ते हुए मैंने को उचित इन को उचित स्थान पर पहुंचाने का प्रयास किया और कलेक्टर साहब तथा वन विभाग की सहायता से इन्हें चंबल नदी में छुड़वा दिया गया