मध्य प्रदेश न्यूज़: मंदसौर में जहरीली शराब बना रही 4 महिलाओं को किया गिरफ्तार, 250 लीटर जहरीली शराब और 2 हजार लीटर महुआ किया नष्ट

मध्यप्रदेश न्यूज़: मध्यप्रदेश के मंदसौर पुलिस को कच्ची शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने शराब बना रही चार महिलाओं को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है और साथ ही 250 लीटर शराब और 2000 लीटर महुआ भी बरामद किया है। पुलिस ने शराब और महुआ को नष्ट कर दिया और महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।


मध्यप्रदेश न्यूज़: मंदसौर में पुलिस ने जहरीली शराब पर कार्यवाही करते हुए 4 महिलाओं समेत 238 लीटर कच्ची शराब और 2000 लीटर सडा़ हुआ महुआ बरामद किया है।   मंदसौर ग्रामीण एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अफजलपुर थाना क्षेत्र के बासाखेड़ी गांव में स्थित बांछड़ा डेरो में अवैध रूप से जहरीली शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में जहरीली शराब और सड़ा हुआ महुआ बरामद कर उसे नष्ट किया। पुलिस ने मौके से बहुत बड़ी मात्रा में अवैध जहरीली शराब और महुआ बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि महिलाओं द्वारा यह धंधा भी कई समय से किया जा रहा था। 

रोजाना बड़ी मात्रा में हो रहा था जहरीली शराब का निर्माण

मध्यप्रदेश न्यूज़: पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मौके से रविना पति दिलीप बांछड़ा उम्र 32 वर्ष, पिंकी पति रवि बांछड़ा उम्र 30 वर्ष, गीता बाई पति मदन बांछड़ा उम्र 45 वर्ष, अवंतिका बाई पति अनिल बांछड़ा उम्र 50 वर्ष, रघुवीर सिंह पिता नेपाल सिंह राजपूत निवासी राणाखेड़ा को मौके से गिरफ्तार किया है। हालांकि मौका देख राहुल पिता अनिल बांछड़ा, मदन पिता शरमलाल बांछड़ा, रवि पिता उत्तम बांछड़ा फरार हो गए। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ अवैध रूप से शराब निर्माण करने के जुर्म में केस दर्ज किया गया है। पुलिस को मौके से 238 लीटर कच्ची शराब और 2 हजार लीटर महुआ बरामद हुआ था, जिसे नष्ट कर दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *