मध्यप्रदेश न्यूज़: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में एक सहायक विद्युत कार्यकर्ता की काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। मुकेश से विद्युत विभाग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
मध्यप्रदेश न्यूज़: मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र में पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के सहायक लाइनमैन की करंट के चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी में बताया गया है कि यह हादसा विद्युत चोरी करने वालों के कारण हुआ है क्योंकि किसी ने करंट की लाइन में आंकड़े डाल रखे थे जिसके कारण लाइन में करंट आ रहा था और काम करते समय लाइनमैन को करंट लग गया। विद्युत वितरण कंपनी के लाइनमैन रामनिवास खाती पटेल निवासी कुरावन की शांति कुंज के पास लाइन परमिट लेकर लाइन सुधारने आया था लेकिन सुबह 11:30 बजे करंट लगने के कारण उनकी मौत हो गई।
विद्युत चोरी करने के लिए डाले गए आंकड़ों के कारण हुआ यह हादसा
मध्यप्रदेश न्यूज़: विद्युत वितरण कंपनी के सुपरवाइजर हिम्मत सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के लोग विद्युत चोरी करने के लिए विद्युत लाइन में आंकड़े डालते हैं जिसके कारण ही यह हादसा हुआ है। लाइनमैन के शव का शामगढ़ चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के बाद लोगों द्वारा मांग की जा रही है कि जिम्मेदार अधिकारियों को विद्युत चोरी करने वाले लोगों पर तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए। जिम्मेदार अधिकारियों ने कहा है कि रिसर्च करके विद्युत चोरी करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।