मध्यप्रदेश न्यूज़: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में शार्ट सर्किट के कारण एक किसान के खेत पर आग लग गई। आग की लपटें तेज गर्मी के कारण अचानक फैल गई और खेत पर रखा किसान का सभी सामान और किसान की बाइक जलकर राख हो गई।
मध्यप्रदेश न्यूज़: मामला मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील के गांव कुरावन का है जहां पर दिन के समय एक खेत में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। तेज गर्मी होने के कारण आग ने धीरे-धीरे भयानक रूप धारण कर लिया। जब मालिक को इस बात की खबर लगी तो वह अपनी बाइक लेकर तेजी से खेत पर पहुंचे और आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। इसके बाद जब आसपास के लोगों को इसकी खबर मिली तो लोग भी आग को बुझाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। अधिक गर्मी और तेज हवा चलने के कारण आग धीरे-धीरे भयानक रूप धारण कर रही थी वहीं लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास भी जारी था।
आग ने किसान की बाइक को भी लपेटे में ले लिया
मध्यप्रदेश न्यूज़: किसान ने खेत पर आकर लकड़ियों के पास अपनी बाइक रखी और आग बुझाने में लग गया लेकिन तेज हवा के कारण आग ने भयानक रूप धारण किया और लकड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। लकड़ियों में आग लगने के बाद आग की लपटें दूर दूर तक जाने लगी और धीरे-धीरे आग ने बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया। किसान की पूरी बाइक आग में जलकर राख हो गई इसके अलावा खेत पर मौजूद सभी अन्य सामान भी जलकर राख हो गए। खेत मालिक विजेश मालवीय निवासी कुरावन ने जानकारी देते हुए बताया है कि आग लगने से उसे करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर सुवासरा फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।