मध्यप्रदेश न्यूज़: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के शामगढ़ इलाके में मेले का आयोजन किया जा रहा है जहां कुछ दिनों पहले पार्टी के मंच पर अश्लील डांस होने के कारण मेला विवादों में चल रहा है। शामगढ़ में मां महिषासुर मर्दिनी देवी पशु मेले का आयोजन किया जा रहा है। विवाद के कारण शामगढ़ नगर परिषद में मां महिषासुर मर्दिनी देवी पशु मेले समापन के अगले दिन ही बिजली का सप्लाई करना बंद कर दिया। लाइट बंद होने से व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मेले में कई सारी महिला व्यापारी भी है। व्यापारियों का कहना है कि हम काफी लंबी दूरी तय करके आए हैं, और ऐसे में नगर पालिका द्वारा बिजली सप्लाई करना बंद कर दी तो हमें परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बिजली बंद होने के बाद व्यापारी द्वारा हंगामा किया गया जिसके बाद दोबारा मेले में बिजली सप्लाई चालू की गई।
अश्लील डांस के कारण चर्चा में है शामगढ़ का मेला
मध्यप्रदेश न्यूज़: मां महिषासुर मर्दिनी देवी पशु मेले में अश्लील डांस होने के कारण मेला विवादों में चल रहा है। शामगढ़ में मेले का आयोजन 3 मई से 11 मई तक होना था। हालांकि बीच में लोगों द्वारा अफवाहें फैलाई गई की मेले की तारीख बढ़ाई जा रही है। ऐसे में व्यापारी दूर से आए और फिर जाने की तैयारी करने लगे। नगर पालिका ने भी मेला समिति के अगले दिन ही मेले में बिजली सप्लाई करना बंद कर दी। बिजली सप्लाई बंद होने के बाद पूरे मेले परिसर में अंधेरा छा गया और दुकानदार और व्यापारी आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। व्यापारियों का कहना है कि सामान्य रूप से मेले के समापन के 1 या 2 दिन बाद तक व्यवस्था संचालित होती है ताकि व्यापारी अपना व्यवसाय और सामान पैक कर सके। ऐसे में व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। शाम से लेकर रात 9:00 बजे तक हंगामा चलता रहा उसके बाद हरदीप सिंह डंग द्वारा मेले में रात 9:00 बजे बिजली प्रदान की गई। नगर पालिका ने व्यापारियों को 2 दिन में सामान समेटने के लिए कहा है।