कैदी ने फिनाइल पीकर अस्पताल में भर्ती होने के बहाने रात को हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने उसे कुछ ही घंटों में दबोच लिया।
चित्तौड़ न्यूज़: जिला कारागृह में एक बंदी फिनायल पिकअप जिला चिकित्सालय में भर्ती हो गया और रात को मौका देखकर हथकड़ी खोलकर भाग निकला। लेकिन पुलिस ने उसे कुछ ही घंटों में बस्ती थाना इलाके से उसे दबोच लिया। इसकी फेरारी को लेकर सदर थाने में रिपोर्ट दी गई है। आरोपी घर में घुसने की फिराक में था तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस संबंध में सदर थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया और मामले में जांच शुरू कर दी है।
शनिवार देर रात करीब 11:00 बजे जिला चिकित्सालय में भर्ती एक बंदी बस्ती निवासी समीर पुत्र छोटू खान अपनी हथकड़ी खोलकर मौके से भाग निकला। अगले दिन रविवार को पुलिस ने उसे पकड़ लिया। चोरी के आरोप में वारंट जारी होने के बाद जिला जेल में बंद समीर खान शनिवार रात को फरारी के बाद अपने घर नही गया। वो अपने गर जाने की फिराख में था लेकिन उसकी तलाश में जुटी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।