नाबालिक स्टूडेंट का टीचर पर आया दिल,इंस्टाग्राम पर लगातार कर रहा था मैसेज। शिकायत करने पर किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश न्यूज़: इंदौर शहर में अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला सामने आया है। जहा स्टूडेंट का दिल टीचर पर आ गया उसके बाद इंस्टाग्राम पर बात चीत और मैसेज का दौर चालू हो गया। बातचीत जब असली मैसेज तक पहुची तब मामले का खुलासा हुआ। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि साइबर पुलिस शिकायत के 10 महीने बाद आरोपी तक पहुंची वह भी कब जब टीचर अपने परिजनों के साथ साइबर सेल पहुंचकर शिकायत करी तब। दरअसल साइबर सेल पुलिस के मुताबिक 16 जून 2021 को एक शिकायत पीड़ितों द्वारा की गई थी। जिसमें पीड़िता ने बताया कि उसके इंस्टाग्राम आईडी पर कोई गंदे मैसेज भेज रहा है। इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड कर उन्हें एडिट कर वायरल करने की धमकी भी दे रहा है। शिकायत के 10 माह बाद साइबर सेल पुलिस ने इंस्टाग्राम से जानकारी मिलने के बाद आरोपी को सांवेर से गिरफ्तार किया है। साइबर एसपी जितेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपी नवी कक्षा का छात्र है और अपनी ही स्कूल की टीचर को पसंद करता है। जिसके कारण वह इंस्टाग्राम पर लगातार टीचर को मैसेज भेज रहा था। फिलहाल पुलिस ने नाबालिग को काउंसलिंग के लिए भेजा है और नाबालिक के मोबाइल सिम को जबत कर लिया है। इंस्टाग्राम से 10 महीने बाद रिपोर्ट आई थी जिस दिन से इंस्टाग्राम आईडी बनी है उसकी डिटेल निकालने पर पुलिस आरोपी तक पहुंच सकी।