मध्यप्रदेश में फिर बदले का मौसम। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट किया है।
मौसम समाचार: मध्य प्रदेश के मौसम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं नए पश्चिम विशोभ के चलते कई बादल छाएंगे तो कई धूल भरी आंधी के आसार नजर आ सकते हैं वहीं कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग में 19 अप्रैल से लेकर हिट वेव का अलग भी जारी किया है। वही 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती है।
23 अप्रैल के बाद फिर मौसम के बदलने के संकेत हैं। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के मुताबिक 19 अप्रैल से कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तक तापमान 44 डिग्री सेल्सियस नौगांव, दमोह और खजुराहो में दर्ज किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ संभावनाओं के बीच 21 अप्रैल से मौसम में मानसिक बदलाव आने की संभावना जताई जा रही है। वही 21 अप्रैल से आसमान में काले बादल छाने से 22 और 23 अप्रैल को बूंदाबांदी भी देखने को मिल सकती है।