मन्ध्यप्रदेश मन्दसौरन्यूज़: आज देश मे श्री हनुमान जी महाराज के जनमोत्स्व के पावन अवसर पर कई स्थानों पर हनुमान भक्तों द्वारा भोजन पसादी का आयोजन रहा गया जिसमे सभी भक्तो को प्रेम पुर्वक आमन्त्रित करके बालाजी महाराज की पसादी दी जा रही है।
मन्दसौर के गुराड़िया बायपास पर भी भंडारे का आयोजन किया जहा पर भक्तों की काफी भिड़ देखने को मिल रही हैं यहाँ सभी भक्त अपनी इच्छा से सेवा दे रहे है साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा भी कोई घटना ना गठित हो उसके लिए पुलिस के जवान भी तैनात है ताकि यह कार्य शान्तिपूर्व हो।
यदि आपभी इस स्थान के समीप रहते हो तो भंडारे में जाकर पसदी जरूर ले साथ ही भगवान बालाजी का आशीर्वाद ले और अपने जीवन को मंगलमय बनाये।