भंडारे के आयोजन में सांसद विधायक मंत्री जगदीश देवड़ा भी पहुंचे।
मध्य प्रदेश न्यूज़: मंदसौर नई आबादी स्थित सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में आज महा भंडारे का आयोजन रखा गया। जिसमें सुबह 10:00 बजे से लेकर महा आरती का आयोजन किया गया और उसके बाद वहां प्रसादी का आयोजन 11:00 बजे शुरू किया गया ज्यो की शाम तक चलेगा। इस भंडारे में मंदसौर के वरिष्ठ विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, सांसद सुधीर गुप्ता, और जगदीश देवड़ा ने भी प्रसादी का लाभ लिया। पूजा अर्चना की और हर साल यहां भंडारे का आयोजन किया जाता है। लेकिन पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण यहां कोई भी कार्यक्रम नहीं हुए। लेकिन इस वर्ष पूरे जोश के साथ भंडारे के आयोजन किया गया है। बड़ी संख्या में लोग प्रसादी का लाभ लेने पहुंचे हैं।