मध्य प्रदेश न्यूज़: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के एक छोटे गांव में शार्ट सर्किट के कारण किसान के खेत में आग लग गई इसके कारण खेत के पास में खड़े पेड़ और खेत में पड़े कृषि उपकरणों को काफी खासा नुकसान पहुंचा है। गांव वाले लोगों ने पानी का टैंकर लाकर कड़ी मेहनत से आग को काबू में किया।
मध्यप्रदेश न्यूज़: मामला मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के बादपुर गांव का है, जहां सोमवार की शाम को विद्युत ट्रांसपोर्टर में एक शार्ट सर्किट हुआ और इसके कारण बादपुर गांव के किसान प्रभु सिंह चौहान के खेत में आग लग गई। आग लगते ही तेज हवाएं चलने के कारण आग ने तेजी से अपना फैलाओ कर लिया और आसपास के खेतों को भी आग ने अपने लपेटे में ले लिया। ग्रामीण और पीड़ित किसान का कहना है कि आग लगने से खेत पर पड़ा देसी खाद, भूसा और बड़ी मात्रा में लकड़ियों का नुकसान हुआ है। इसके अलावा किसान प्रभु लाल चौहान के खेत पर पड़े स्प्रिंकलर ड्रिप सिस्टम के करीब दो दर्जन पाइप आग में जलकर राख हो गए।
भयानक आग से आस पास के पेड़ों को भी पहुंचा नुकसान
मध्यप्रदेश न्यूज़: तेज गर्मी और तेज हवाएं चलने के कारण आग ने भयानक रूप धारण कर लिया था और इसी के कारण आग की लपटो ने आस पास के पेड़ों को भी लपेटे में ले लिया। आग की लपटे इतनी तेज थी कि खेत के पास खड़े आम के पेड़ और अन्य पेड़ पूरी तरह जल गए। घटनास्थल पर मौजूद किसानों ने आग की सूचना नारायणगढ़ नगर परिषद को दी। सूचना मिलने के बाद नारायणगढ़ पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचा। करीब एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया हालांकि केतु के पास वाले पेड़ों की आग तब भी नहीं बुझ पाई। इसके बाद ग्रामीणों ने टेंकर की सहायता से पेड़ों की आग को बुझाया। पटवारी ने भी मौके से पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।