मंदसौर जिला अस्पताल में पायल नामक महिला की उपचार के दौरान हुई मौत, कोतवाली पुलिस ने किया मर्ग कायम कर जांच शुरू।
मध्य प्रदेश न्यूज़: मंदसौर जिला अस्पताल में दोपहर 2:00 बजे उपचार के दौरान 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि 40 वर्षीय महिला दोपहर मैं करीब 3:00 बजे उपचार के दौरान अस्पताल में आई थी। उसने खुद का नाम पायल पति सुरेश माली निवासी भवानीमंडी होना बताया। महिला भीख मांग कर अपना गुजारा करती थी और वह अकेली रहती थी। चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए वार्ड में भर्ती किया था। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मंदसौर कोतवाली पुलिस ने 8:27 पर रविवार को बताया कि महिला की मौत हुई है और पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।