बीती रात मंडी में 10:30 बजे किया किसानों ने फिर से प्रदर्शन, किसानों के लिए करी मंडी में व्यवस्था

रात को 10:30 बजे हंगामा, सचिव पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश
पिछले दिनों व्यवस्थाओं को लेकर किसान मंडी में हंगामा कर रहे। मंगलवार की रात 10:30 बजे किसानों ने मंडी में हंगामा किया और गेट तोड़कर अंदर घुसे। वहीं पर खड़े मंडी सचिव पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई।
सचिव ने बताया कि किसान गेट तोड़कर अंदर तक आ गए और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश करी। वहां खड़े पुलिसकर्मियों ने उन्हें पीछे खींच कर उन्हें बचाया। मंडी सचिव जगदीश सिंह परमार ने बताया कि मंडी में इन दिनों अत्यधिक आवक हो रही है इसके कारण व्यवस्था भी हो रही है। उन्होंने कहा कि किसान भी मंडी की व्यवस्था में सहयोग करें। मंडी में अधिक आवक होने के कारण व्यवस्थाओं में बदलाव किया है। मंडी प्रांगण में अब अधिक आवक वाली उपज वाहन में ही नीलामी होगी। अधिक आवक आने पर मंडी में ढेर लगाने पर सीधे कार्यवाही होगी। वही प्रांगण में खाली वाहन होने पर भी जुर्माना वसूला जाएगा और अब प्रांगण और गेट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं इससे हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। पूरे प्रांगण में पानी की व्यवस्था के लिए 150 नान व 151 हज़ार लीटर की टंकी रखी गई है। जिससे किसानों को दिक्कत ना हो और किसान अपना सहयोग करें जिससे उपज नीलामी तीव्र गति से की जाएगी।