इंस्टाग्राम की हुई बातचीत से नाराज आरोपी युवक ने साथी के साथ मिलकर कर दी दूसरे युवक की हत्या।
मध्य प्रदेश न्यूज़: रतलाम के ऊपरवाडा गांव में बीती रात युवक को चाकू मारकर हत्या कर दी गई। इंस्टाग्राम पर हुए युवती से प्रेम प्रसंग को लेकर आरोपी युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर सुरेंद्र सिंह उर्फ राजवीर पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई।
मृत सुरेंद्र सिंह लोहारी गांव का रहने वाला है। सुरेंद्र सिंह इंस्टाग्राम पर उदयपुर की युवती से दोस्ती हो गई थी। ऊपरवाडा गांव का रहने वाला गोपाल भी उसी युवती से प्रेम करता था। इसी बात को लेकर बीती रात दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसमें गोपाल ने अपने साथी के साथ मिलकर सुरेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया जिससे उसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पिपलौदा थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।